विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे 212 भारतीय
इजरायल में फंसे हैं 20 हजार हिंदुस्तानीनई दिल्ली (एजेंसी)। फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है। इजरायल छोडऩे के इच्छुक 212 भारतीयों को लेकर एक पहली चार्टर उड़ान इजरायल के बेन गुरियन हवाई अड्डे से रवाना हुई और शुक्रवार सुबह दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरी।
केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन अजय के तहत विशेष विमान से आज सुबह 5:50 बजे इजरायल से 212 भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। इस समय करीब 20,000 भारतीयों के इजरायल में फंसे होने की संभावना है और भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय के तहत उन्हें स्वदेश सुरक्षित वापस लाने की शुरुआत कर दी हैै।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत सरकार का पूरा ध्यान इजरायल फंसे भारतीयों को वापस लाने पर है। उन्होंने कहा कि वहां मौजूद भारतीय जो वापस लौटना चाहते हैं, उन्हें भारतीय दूतावास में पंजीकरण कराने को कहा गया है। इजरायल में करीब बीस हजार भारतीय फंसे हैं।
श्री बागची ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ऑपरेशन अजय आने के इच्छुक भारतीयों की मांग पर आधारित होगा। फिलहाल चार्टर उड़ानें संचालित की जा रही हैं, लेकिन भविष्य में यदि जरूरत महसूस हुई तो हमारे पास सभी विकल्प हैं। ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।
No comments:
Post a Comment