फर्जी रजिस्ट्री कराने में सब रजिस्ट्रार समेत 14 पर रिपोर्ट
एसएसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
बरेली।फर्जी बैनामा कराने के मामले में मॉडल टाउन की महिला ने सब रजिस्ट्रार प्रभारी, लेखपाल, कातिब समेत 14 के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के निर्देश पर मामला दर्ज हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बारादरी क्षेत्र के मॉडल टाउन निवासी विम्मी मदान ने बताया कि गांव मोहनपुर में उनकी जमीन है। जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बैनामा कराने के मामले में उन्होंने कैंट थाने में रिपोर्ट कराई थी। पुलिस ने आरोपी हरिओम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अन्य आरोपी प्रदीप कुमार व पल्लव की तलाश हो रही है।
कुछ दिन पहले उन्हें जानकारी हुई कि शाहजहांपुर के पल्लव ने फर्जी दस्तावेजों से अपने और प्रदीप कुमार के नाम से 17 मार्च 2023 को कराए फर्जी बैनामे के आधार पर जमीन अलग-अलग लोगों को बेच दी।
विम्मी ने आरोप लगाया कि यह फर्जी बैनामे रजिस्ट्री ऑफिस के उप निबंधक रवि प्रकाश वर्मा, प्रभारी सब रजिस्ट्रार तोषक राजन राजपूत, कातिब प्रदीप सक्सेना, बैनामा लिपिक शिवम मिश्रा, रचित व चकबंदी दफ्तर के क्षेत्रीय लेखपाल सावन कुमार आदि के सहयोग से किए गए हैं। कैंट थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
No comments:
Post a Comment