11 वें दिन तीरंदाजी में भारत को मिला गोल्ड 

पदकों की संख्या बढकर 82 पहुंची 

हांगझोऊ,एजेंसी। 11 वें दिन महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति, ज्योति और परनीत की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है। फाइनल में भारतीय टीम ने चीनी ताइपे को 230-228 के अंतर से हराया। भारत की स्वर्ण 19 पदक हो गये है। कुछ पदक बढकर 82 पहुंच गये है।  भारत को आर्चरी, कुश्ती और स्क्वैश में पदक की उम्मीद है। ऐसे में भारत के कुल पदकों की संख्या आज 100 के करीब पहुंच सकती है।

भारत के पास कितने पदक

स्वर्णः 19

रजतः 31

कांस्यः 32

कुलः 82


No comments:

Post a Comment

Popular Posts