ऑक्सीजन की तरह टाइम पर बच्चो को काउंसलिंग जरूरी
हापुड। ओएसिस हायर सेकेंडरी स्कूल असोडा हापुड में इंपार की तरफ से केरियर काउंसलिंग का वर्कशॉप की गई जिसमें उपस्थित गेस्ट मो०शान, इदरीश, महनाज वानी, फरहत अली, आदि ने बच्चों को तकनीक से आगे की पढ़ाई लिखाई और टाइम पर मंजिल को कैसे हासिल करे आदि टिप्स वर्कशॉप में दिए।
जिससे हर बच्चा टाइम टाइम पर अपने तकनीक के साथ साथ जीवन को आसान बना सके।व हर फील्ड में बच्चा आसानी से नाम रोशन कर सके जिससे वह अपनी प्रतिभा का परचम देश दुनिया में दिखा सके इसके साथ साथ युवा वैज्ञानिक मौ नदीम ने बच्चों को तकनीक से रूबरू कराया जिसमे नदीम ने कहा हमे अपनी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है जिससे लोगो में एक नया आयाम स्थापित होगा व आसानी से जीवान जी सकेंगे ।स्कूल प्रबंधक रिजवान ने कहा जैसे जीवन जीने के लिए पानी, हवा की जरूरत है उसी तरह हमारे जीवन में हर बच्चे को पढ़ाई की ज़रूरत है जिससे हरबच्चा आगे आसानी से अपनी मंजिल को पा सकता है। कार्यक्रम में खुशीनूर,प्रीति,फारूक, शय्यद इकराम,असलम, आदि लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment