ग्राहक चेतना ट्रस्ट के साथ मिलकर पुलिस ने गाजियाबाद और अहमदाबाद में प्रतिबंधित सिगरेट किए बरामद
गाजियाबाद। ग्राहक चेतना ट्रस्ट द्वारा दी गई खुफिया जानकारी की मदद से स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने एक संयुक्त अभियान चलाकर गाजियाबाद और अहमदाबाद में प्रतिबंधित सिगरेट की तस्करी का खुलासा किया।
ग्राहक चेतना ट्रस्ट के प्रिंसिपल ट्रस्टी सुरेश कौशिक ने कहा, पुलिस अधिकारियों ने गाजियाबाद के वैशाली सेक्टर-4 में सरवन पान भंडार व मुन्ना पान भंडार और अहमदाबाद में सुप्रिया कॉम्प्लेक्स में भक्ति पान पार्लर, मुरलीधर पान पार्लर, खोदियार डीलक्स पान पार्लर, रॉयल पान पार्लर, गणेश पान पार्लर, विशाल पान पार्लर और वाग्डो पान पार्लर जैसी अनेक जगहों पर छापेमारी की। बड़ी संख्या में प्रतिबंधित सिगरेट बरामद किए। मुख्य संदिग्धों के खिलाफ आगे की कार्रवाई के लिए एफआईआर दर्ज कर ली गई है। श्री कौशिक ने कहा, हम कानून प्रवर्तन एजेंसी की सराहना करते हैं, जिन्होंने हमारी खुफिया जानकारी के आधार पर इन मामलों में कार्रवाई की। सिगरेट के गैर कानूनी व्यापार को रोका जाना और कठोर कदम उठाकर इस खतरे को दूर किया जाना बहुत जरूरी है। हम भारत में जाली प्रतिबंधित सामान के बारे में ग्राहकों की जागरुकता और शिक्षा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सिगरेट का गैर कानूनी व्यापार जन स्वास्थ्य और समाज के लिए एक गंभीर और लगातार बढ़ता हुआ खतरा है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान होता है, वैधानिक व्यवसायों को नुकसान पहुँचता है, और उपभोक्ता ऐसे उत्पादों के संपर्क में आते हैं, जो किसी नियम के दायरे में नहीं।” सबसे पहले गाजियाबाद के वैशाली, सेक्टर 4 में सरवन पान भंडार और मुन्ना पान भंडार पर कार्रवाई की गई। इसके बाद सुप्रिया कॉम्प्लेक्स, अहमदाबाद में कई आउटलेट्स पर छापेमारी की गई और भक्ति पान पार्लर, मुरलीधर पान पार्लर, खोदियार डीलक्स पान पार्लर, रॉयल पान पार्लर, गणेश पान पार्लर, विशाल पान पार्लर और वाग्डो पान पार्लर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
No comments:
Post a Comment