लावारिस हालत में मिली दस माह की बच्ची को पुलिस ने परिजनों को सौंपा
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले ग्राम खिचरा में कूड़े के ढेर से शनिवार को एक बच्ची मिली थी। जिसकी उम्र लगभग दस (10) माह के करीब थी। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपीएसआईडीसी चौकी इंचार्ज मनीष चौहान को एक सूचना प्राप्त हुई की एक छोटी बच्ची ग्राम खिचरा में कूड़े के ढेर में पड़ी हुई है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कूड़े के ढेर से रो-बिलख रही बच्ची को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल ले गए। उन्होंने बताया कि रविवार को भी बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बच्ची के परिजनों की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया। जिसके बाद गठित टीम ने अथक प्रयास के बाद बच्ची को परिजनों को खोजकर सोमवार को मासूम बच्ची उनके सुपुर्द कर दी गई।
No comments:
Post a Comment