मोहित हत्याकांड के एक आरोपी ने वकील ड्रेस में कोर्ट में किया सरेंडर
मेरठ । मोहित हत्याकांड में मंगलवार को एक आरोपी ने वकील की ड्रेस में पहुंचकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जबकि सोमवार को इस हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को युवादल के छात्र व परिजनों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया था।
जिसके बाद थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की धड़पकड़कर को लेकर ताबड़तोड़ दबिश दी। जिसके चलते मंगलवार को आरोपी ने वकील की ड्रेस पहनकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया
सरधना थाना क्षेत्र के भामौरी गांव में बीते 5 दिन पहले गांव के ही रहने वाले राहुल से मोहित का विवाद हो गया था। विवाद के अगले दिन मोहित की गोली लगने से मौत हो गई थी। पीड़ित परिवार ने गांव के ही रहने वाले तीन युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। तहरीर मिलने पर पुलिस जांच में जुट गई थी।
हत्या होने के चार दिन बाद जब पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़ित परिवार युवादल के राष्ट्रीय संयोजक तरुण मलिक के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरधना थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया था। कहा था कि पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।पीड़ित परिवार ने एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने सरधना थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा था।
प्रभारी निरीक्षक रमाकांत पचौरी ने बताया कि आरोपी राहुल ने मंगलवार को कोर्ट में वकील की ड्रेस में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। वहीं आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है। फिलहाल, राहुल को रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त तमंचे काे बरामद किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment