आबूनाला के अवैध निर्माण पर कैंट बोर्ड का चला हथोड़ा

मेरठ। शनिवार को केंट बोर्ड ने एक बार फिर अवैध निर्माण पर कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण कर्ताओं को साफ संदेश दिया है कि अब किसी भी सूरत में अवैध निर्माण पर कार्यवाही नहीं रुकेगी इसी के चलते शनिवार को  आबूनाला स्थित पी पी कॉन्फ्रेंस हॉल के निकट प्रथम माले पर बड़े-बड़े बैनर लगाकर उसकी आड़ में निर्माण कर्ताओं द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा था आज इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। 

  कैंट बोर्ड अधिकारियों ने बताया इन अवैध निर्माण कर्ताओं को विभाग के द्वारा निर्माण न करने की चेतावनी दी जा रही थी शनिवार को  छावनी परिषद मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार के निर्देश पर आबूनाला स्थित Resputin adjecent  के इस अवैध निर्माण को छावनी कर्मचारीयों की हथोड़ा गैंग टीम के द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है। लोगों ने बताया कैंट बोर्ड की अवैध निर्माण के विरुद्ध लगातार चल रही कार्यवाही से अवैध निर्माण कर्ताओं व भू माफियाओं में दहशत का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts