धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी उत्सव

छतारी : कस्बा सहित देहात क्षेत्र में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है। जगह-जगह भजन संध्या कीर्तन कर जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।

छतारी के गांव जयरामपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया है। जहां पर बुधवार की शाम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अलीगढ़ की पार्टी द्वारा भगवान श्री कृष्ण सहित खाटू श्याम के भजन सुनाएं हैं। जहां ग्रामीण भक्ति संगीत में झूम उठे हैं गुरुवार की सुबह गांव के झांकी निकाली गई। कस्बा छतारी में घर-घर नन्हे मुन्ने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण और राधा के पोशाक पहनाएं हैं। जो कि लोगों के लिए एक अद्भुत विषय रहा है। इस मौके पर सुरेश चंद्र शर्मा, नरेश चंद्र, हरी कुमार, श्री ओम शर्मा, विपिन कुमार, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts