यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शुरू हो रहा अभियान
घर बैठे आभा और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आपके द्वार - आयुष्मान एप भी लांच किया
दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में देखा गया सजीव प्रसारण
सीएमओ ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ निक्षय मित्रों को सम्मानित किया
हापुड़, 13 सितंबर, 2023। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आयुष्मान भवः अभियान का बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन से वर्चुअली शुभारंभ किया। दस्तोई रोड स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा गया। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौ निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बता दें कि क्षय रोगियों को गोद लेकर सामाजिक और भावनात्मक सहयोग के साथ पोषण उपलब्ध कराने वालों को निक्षय मित्र कहा जाता है।
सीएमओ डा. त्यागी ने इस पुनीत कार्य में व्यक्तिगत और संस्थागत रूप से जुड़े लोगों का आभार भी व्यक्त किया और क्षय रोगियों को सहयोग प्रदान करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे निक्षय मित्रों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रदीप मित्तल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश कुमार और जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
आयुष्मान भवः अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपने संबोधन में सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी ने कहा यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है। अभियान का उद्देश्य हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। इस अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान और अंगदान के लिए शपथ दिलाई गई। रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया जाएगा और सभी रक्तकोष ई-रक्तकोष पोर्टल से जोड़े जाएंगे। स्वच्छता के लिए रोगी कल्याण समिति, जन आरोग्य समिति, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति और महिला आरोग्य समिति के माध्यम से स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
आपके द्वार आयुष्मान - 3.0 के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे और आयुष्मान कार्ड व आभा कार्ड बनाए जाएंगे। लाभार्थी खुद भी “आपके द्वार आयुष्मान” पोर्टल के जरिए अपना आभा और आयुष्मान कार्ड बना सकेंगे। सीएचसी, पीएचसी, आयुष्मान केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेलों का भी आयोजन किया जाएगा।
--------
निक्षय मित्र हुए सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिन निक्षय मित्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सीएमओ ने सम्मानित किया, उनमें आईएमए अध्यक्ष डा. नरेंद्र मोहन और डा. आनंद प्रकाश, देवनंदिनी हॉस्पिटल से डा. शिवकुमार, श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट से डा. पीएस अग्रवाल, समाजसेवी लक्ष्मण मैदा वाले, राष्ट्रीय व्यापार मंडल से अमित कुमार और गढ़मुक्तेश्वर स्थित रामसिंह मेमोरियल हॉस्पिटल से डा. रेहान खान और सेवा क्लीनिक से डा. जावेद शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment