क्षय रोग विभाग की ओर से शंभुदयाल कालेज में

यूथ फेस्टिवल का आयोजन कर एड्स के प्रति जागरूक किया गया
एड्स पीड़ित को टीबी होने की संभावना 10 गुना ज्यादा होती है : डा. अनिल 

गाजियाबाद, 13 सितंबर, 2023। क्षय रोग विभाग के द्वारा बुधवार को शंभुदयाल पीजी कॉलेज में “यूथ फेस्टिवल” का आयोजन किया गया। फेस्टिवल में विभिन्न कॉलेज और स्कूलों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को एचआईवी - एड्स के प्रति जागरूक करना था। एड्स नियंत्रण सोसायटी के निर्देशों के अनुपालन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर और जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. अमित विक्रम सिंह के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शंभुदयाल पीजी कॉलेज के प्राचार्य डा. अखिलेश मिश्र और उप जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनिल यादव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और संचालन एनएसएस प्रभारी डॉ. रीना शर्मा तथा डॉ प्रियंका द्वारा किया गया। 
इस मौके पर डा. अनिल यादव ने अपने संबोधन में कहा - एचआईवी-एड्स पीड़ित को टीबी होने की संभावना दस गुना अधिक होती है, इसलिए यदि उसमें टीबी को एक भी लक्षण दिखे तो तुरंत जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा टीबी और एचआईवी पीड्ति सोशल स्टिग्मा से सबसे ज्यादा आहत होते हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए। टीबी और एचआईवी रोगियों को भी संविधान से समानता के अधिकार प्राप्त हैं। एआरटी सेंटर प्रभारी डा. शील ने कहा - एड्स की जानकारी होते ही सबसे पहले लोग संबंधित व्यक्ति के चरित्र पर लांछन लगाते हैं, चाहें उसे एड़स किसी भी कारण से हुआ हो। उन्होंने कहा पीड़ित के साथ संभोग करने के अलावा एड्स संक्रमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन या संक्रमित सुई के प्रयोग करने से भी फैलता है। 
“यूथ फेस्टिवल में छात्रों को एचआईवी -एड्स की जानकारी देने के उद्देश्य से ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।ड्रामा प्रतियोगिता में एलआर कॉलेज प्रथम, एमएमएच कॉलेज द्वितीय तथा शंभुदयाल पीजी कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा, स्कूलों हेतु आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल के सिद्धार्थ तथा कृष कुमार की जोड़ी प्रथम, ठाकुरद्वारा स्कूल की वैष्णवी तथा विहानी राय द्वितीय एवं रियान इंटरनेशनल स्कूल के अरज शर्मा तथा नक्षत्र वार्ष्णेय तृतीय स्थान पर रहे। जिला कार्यक्रम समन्वयक राघवेंद्र चौहान ने बताया रील प्रतियोगिता के तहत प्रतियो‌गियों द्वारा रील इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई हैं, रील प्रतियोगित के रिजल्ट की घोषणा स्टेट से होगी।
कार्यक्रम आयोजन हेतु समन्वय‌क डिस्ट्रिक्ट टीबी एचआईवी कोऑर्डिनेटर निधि त्रिखा तथा जिला कार्यक्रम समन्वयक राघवेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एआरटी सेंटर प्रभारी डॉ. शील वर्मा, जिला पीपीएम समन्वयक दीपाली गुप्ता, एसटीएस नीरज शर्मा, टीबीएचवी ज्ञानेंद्र सिंह, पियूष सेंगर, राजे सिंह, दिशा क्लस्टर मेरठ डिवीजन के सचिन कुमार और बृजेश कुमार के अलावा भगीरथ सेवा संस्थान, नेहरू युवा ग्रामीण महिला संस्थान, अभिव्यक्ति फाउंडेशन तथा नेचुरल केयर संस्थाओं द्वारा प्रतिभाग कर सहयोग प्रदान किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts