कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि

 देश के बच्चे-बच्चे को तीनाें जवानों की शहादत पर गर्व

मेरठ।जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही दो मिनट का मौन रखा। शहीद सैनिकों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करने वाले शहीद सैनिकों को कांग्रेस बार-बार नमन करती है और उनकी शहादत को सलाम करती है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिक बहादुरी के साथ लड़े हैं। कांग्रेस पार्टी ही नहीं देश का बच्चा-बच्चा उनकी शहादत पर गर्व कर रहा है।इस दौरान हरिकिशन अम्बेडकर, धूम सिंह गुजर, रंजन शर्मा, राकेश मिश्रा, हरिकिशन प्रजापति, योगी जाटव, अनिल शर्मा, मॉनिंदर सूद, यासर सैफी, माया प्रकाश शर्मा, शमशाद महिग्रान पार्षद, देशपाल गुर्जर, लियाकत अली, वसीम अंसारी, प्रवीण कुमार, सचिन शर्मा, केडी शर्मा, मणि शंकर शर्मा, आदिल इलाई, डॉ वसीम, रीना शर्मा, गुलबर, यामीन, टीकम सिंह, वहह्बुदीन, राजेंद्र हुन, दिलशाद, गुलफाम, राजा भाई, खालिद, डॉ प्रभात गौतम, दुष्यंत सागर, आसिफ अंसारी, शरीक कुरैशी, चौधरी महरुदीन व हाजी इसरत आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts