प्रसव प्रबंधन एवं नवजात शिशु देखभाल“ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
-नर्सिंग जैसा पावन प्रोफेशन इस दुनिया में दूसरा कोई नहीं- डॉ सुधीर गिरी
-“शोध एवं अनुसंधान के बल पर “वेंकटेश्वरा स्कूल आफ नर्सिंग“ को “सेंटर आफ एक्सीलेंस“ के रूप में करेंगे विकसित- डॉ राजीव त्यागी
मेरठ।राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंकटेश्वर संस्थान के स्कूल आफ नर्सिंग एवं ग्लोरियस इंटरनेशनल नर्सिंग रिसर्च फाऊंडेशन व पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा के संयुक्त तत्वाधान में प्रसव प्रबंधन एवं नवजात शिशु देखभाल (न्यूबॉर्न केयर एवं लेबर एंड लेबर मैनेजमेंट) विषय पर दोदिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें वेंकटेश्वरा स्कूल ऑफ़ नर्सिंग के अलावा पारुल यूनिवर्सिटी वडोदरा, एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, केयर नर्सिंग कॉलेज, इंद्रप्रस्थ नर्सिंग कॉलेज हापुड समेत देश के आधा दर्जन से अधिक अधिक विश्वविद्यालयो एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वेंकटेश्वर समूह के अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि नर्सिंग दुनिया का सबसे पुनीत प्रोफेशन है, हम अपने अनुभवी शिक्षकों ,शोध एवं अनुसंधान के बल पर वेंकटेश्वरा स्कूल आफ नर्सिंग को “सेंटर आफ एक्सीलेंस“ के रूप में विकसित करेंगे।
डॉ सी सी रमन सभागार में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ समूह अध्यक्ष डॉ सुधीर गिरी, प्रतिकुलाधीपति डॉ राजीव त्यागी, ग्लोरियस इंटरनेशनल रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉक्टर स्वप्निल रहने, एसजीटी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर डॉ लिसा चड्ढा, नर्सिंगडीन डॉ एना एरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती मां की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि डॉ लिसा चड्ढा ने कहा कि प्रसव प्रबंधन एवं नवजात शिशु की देखभाल में नर्सिंग प्रोफेशनल का बहुत ही अहम रोल है, विशेष रूप से जब डिलीवरी सिजेरियन ऑपरेशन के द्वारा होती है तो मां के साथ बच्चे को विशेष केयर एवं सही तरीके से स्तनपान कराना उसके स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जिसे नर्सिंग प्रोफेशनल सही से अंजाम देते हैं।
इस अवसर पर समूह अध्यक्ष के प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पांडे, निदेशक डॉ राजेश सिंह, कार्यक्रम संयोजक डॉ मंजरी राणा, प्रो एस वॉल्टर, मिस अनुषा कर्नवाल ,सुमनदीप कौर, पूजा नीमा सिंह, प्रतिभा, मेरठ परिसर निेदेशक डॉक्टर प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment