राशन एजेंसी के आसपास चावल खरीदते मिली बिचौलिए तो दो पर कार्रवाई तय
जिला आपूर्ति अधिकारी ने राशन एजेंसी संचालकों का जारी की एडवाईजरी
मेरठ । अब राशन की दुकान पर निशुल्क मिलने वाले चावल की बिक्री बिचौलिए के द्वारा होती पायी गयी तो संबधित राशन एजेंसी व बिचौलिए के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रत्येक माह राशन वितरण के दौरान प्रायः कार्यालय में शिकायत प्राप्त हो रही है, कि कार्डधारकों द्वारा उचित दर की दुकान से राशन प्राप्त कर तत्समय ही उसे अपने घर न ले जाकर उचित दर दुकान के पास उपस्थित बिचौलिये को वही बेच दिया जाता है, यह स्थिति आपत्तिजनक है।
उन्होने इस सम्बन्ध में समस्त उचित दर विक्रेताओं से अनुरोध किया है कि इस प्रकार के बिचौलिये के सम्बन्ध में तत्काल सूचित करें तथा जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों से अनुरोध है कि वह सम्बन्धित उचित दर विक्रेता से खाद्यान्न प्राप्त कर उसे सीधे अपने घर ले जाये। यदि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है, तो संबंधित उचित दर विक्रेता एवं बिचौलिये के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
बता दें सरकार की ओर से हर माल गरीबी रेखा के नीचे आपे वाले राशन कार्ड होल्डरों को राशन की दुकान से निशुल्क चावल व गेहू वितरीत किया जा रहा है।लेकिन प्राय यह देखने में आ रहा है। जैसे ही राशन की एंजेसी की राशन का वितरण होता है। वहां पर बिचौिलिए को जमघट लग जाता है। कई बार कार्ड धारक बिचाैलिओं को राशन का सामान बेचते हुए नजर आते है।
No comments:
Post a Comment