डीजे, जिलाधिकारी व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष ने किया राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन
मेरठ । शनिवार को जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष/वरिष्ठ अधिवक्ता जी एस धामा द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर में रोटरी क्लब के सहयोग से स्थापित कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन किया गया। जिला न्यायाधीश ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कम्प्यूटर लैब उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों को कंप्यूटर का अच्छे से प्रशिक्षण दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चे बाहर जाकर निश्चित ही रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट राहुल विश्वकर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेरठ हरीराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी अजीत कुमार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर का स्टाफ सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।रोटरी मण्डल 3100 के वर्तमान मंडलाध्यक्ष रोटेरियन अशोक गुप्ता जी, रोटरी क्लब मेरठ महान की ओर से पूर्व मंडलाध्यक्ष ऐडवोकेट जी0एस0धामा,राजीव सिंघल,मनीष शारदा जी क्लब अध्यक्ष सीए संजय गुप्ता, सचिव राहुल मित्तल, पूर्व अध्यक्ष विकास जैन, संजय त्यागी, संजय गोयल गैलेक्सी, .राजकुमार, तथा रोटरी क्लब साकेत व मेरठ महान के सदस्यगण उपस्थित रहे इस प्रोजेक्ट हेतु रोटेरियन बंधुओं ने सहृदयता से बढ़ चढ़ कर योगदान दिया जिसके कारण ही यह कार्यक्रम सफल हुआ उन्हें साधुवाद एवम हार्दिक बधाई दी।
No comments:
Post a Comment