उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन ने हापुड़ एसपी  व एडिशनल एसपी मुकेश से की मुलाकात

हापुड़ ।  जनपद हापुड़ के धौलाना पिलखुवा मार्ग पर निर्माणाधीन मून बेवरेज कंपनी के सामने विभिन्न मांगों को लेकर किसान अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है । वही कंपनी चाहती है सीधे वार्ता कर मामले का निपटारा हो । लेकिन हाल फिलाहल कोई रास्ता निकलता नजर नही आ रहा । वही उद्यमी और उधम की  सुरक्षा की दृष्टि से उद्योग बंधु वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा व एडिशनल एसपी मुकेश मिश्रा से मुलाकात की ।

 उद्यमी कमेटी के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हमने अपनी कंपनियों में पूर्व से ही क्षेत्र के लोगों 80% रोजगार देने का काम किया है । धौलाना के पूरे औद्योगिक क्षेत्र की हर कंपनी में स्थानीय युवा कार्यरत है। ये आरोप एकदम गलत  है की बाहरी लोगो को रोजगार देकर स्थानीय लोगो की अवेहलना की जा रही है । लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा चमकाने हेतु क्षेत्र की जनता को गलत जानकारी देकर बरगला रही है । जो क्षेत्र के विकास के लिए उचित नही है। यदि कोई  टेक्निकल आदमी  लोकल नहीं मिलता तो कई बार बाहर से व्यक्ति उपलब्ध कराना पड़ता है । उधोग बंधु के पंडित अजेय भारद्वाज ने कहा की हम हर समय क्षेत्र के लोगों के लिए तैयार रहते हैं । उसके बाद भी हमारे फैक्ट्री को निशाना बनाकर कुछ  अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं । जिसको व्यापारी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा । मून बेवरेज के सामने जो धरना चल रहा है वह गलत है ।  उसको तुरंत समाप्त प्रशासन को तुरंत समाप्त करना चाहिए । वही शांति पूर्वक वार्ता कर हल निकालने को उद्यमी तैयार है फिर भी विभिन्न आरोप लगाकर उधमियों को आरोपित नही किया जाए । वही प्रतिनिधि मंडल ने एसपी से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था की रखी । जिस पर एसपी महोदय ने उधमियों को मजबूत आश्वासन दिया । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता के साथ मेरठ मंडल के अध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा, उपाध्यक्ष संजय पांडे, अरुण शर्मा, चर्चित कुमार ,अभिषेक वशिष्ठ, पीयूष गुप्ता , प्रतीक जैन ,मुकेश कुमार, संदीप बंसल, मिथिलेश मिश्रा, विष्णु प्रकाश मिश्रा ,राकेश पांडे, अभिषेक पांडे, सचिव  प्रवक्ता पंडित अजेय भारद्वाज आदि लोग रहे शामिल ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts