मूट कोर्ट एसोसिएशन की नवीन कायर्कारिणी का चुनाव

 मेरठ। सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान,स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय की मूट कोर्ट एसोसिएशन की नवीन कायर्कारिणी का वर्ष 2023.24 के लिए चुनाव किया गया। इस कायर्कारिणी का चुनाव सुभारती लाॅ काॅलेज के निदेशक राजेश चन्द्रा पूर्व न्यायमूर्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निदेर्शन तथा प्रो डाॅ. वैभव गोयल भारतीय संकायाध्यक्ष सुभारती विधि संस्थान के मागर्दशर्न में किया गया।

इस वर्ष की कायर्कारिणी हेतु मूट कोर्ट एसोसिएशन की शिक्षक समन्वयक आफरीन अल्मास को 12 पदों के सापेक्ष 27 प्राथर्ना पत्र आवेदन रुप में प्राप्त हुए। आवेदक छात्र.छात्राओं का चयन मूट कोर्ट एसोसिएशन द्वारा वाद.विवाद प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। यह वाद.विवाद प्रतियोगिता विभिन्न समसामायिक विषयों पर आधारित रही। 

वाद.विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से मूट कोर्ट एसोसिएशन के विभिन्न पदों के चयन करने हेतु निणार्यक मंडल में अजय राज सिंह तथा सोनल जैन शामिल रहे। इस एसोसिएशन की कायर्कारिणी हेतु छात्र.समन्वयक पद पर परमजीत सिहं हुड्डा बीएएलएलबी चतुर्थ वर्ष के छात्र को मूट कोर्ट एसोसिएशन में पिछली गतिविधियों एवं शैक्षणिक प्रदशर्न के आधार पर चयनित किया गया। सचिव पद पर बीएएलएलबी तृतीय वर्ष की प्रकृति वशिष्ठ एवं संयुक्त सचिव के 2 पदों पर ओम ठाकुर एवं आकाश दीप का चयन निणार्यक मंडल द्वारा किया गया।

 कायर्कारिणी के अन्य सदस्यों में सृष्टि विख्यात पावनी कातिर्क इशिका आरती रीतिका एवं अंशिका को निणार्यक मंडल द्वारा चयनित किया गया।

मूट कोर्ट एसोसिएशन की इस नव गठित कायर्कारिणी को बधाई देते हुए सुभारती लाॅ काॅलेज के निदेशक जस्टिस राजेश चन्द्रा ने कहा कि आप सभी ज्यादा से ज्यादा अन्य छात्रों को भी गुणवक्ता परक शोध करने एवं मूट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगें तथा सुभारती लाॅ काॅलेज का नाम प्रतिष्ठित करेगें। वहीं संकायाध्यक्ष प्रो डॉ वैभव गोयल भारतीय ने नवचयनित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी सदस्य मूट कोर्ट एसोसिशन के सभी दायित्वों का पालन पूरी ईमानदारी लगन एवं सत्यनिष्ठा के साथ करेगें तथा ज्यादा से ज्यादा विद्याथिर्यों को मूट कोर्ट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगें।इस कायर्क्रम में प्रो डॉ रीना बिश्नोई, डाॅ सारिका त्यागी, डाॅ प्रेमचन्द, विकास त्यागी, एना सिसौदिया, शालिनी गोयल एवं आशुतोष देशवाल आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts