विवि के छात्रों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव 

 बोले बीटेक छात्र की आत्महत्या में छात्रों के मुकदमें वापस हो 

मेरठ। मंगलवार को सीसीएस के छात्रों ने डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास  में बीटैक के छात्र द्वारा आत्महत्या की निक्षपक्ष जांच व छात्रों पर किए गये मुकदमे वापस लेने की मांग की । 

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के छात्र नेता पवन गुर्जर के नेतृत्व में छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मेडिकल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि मेडिकल थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने छात्रों का भविष्य खराब करने के लिए फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया। अब पुलिस छात्रों पर रुपए वसूलने के मकसद से दबाव बना रही है। बता दें कि वाराणसी में रहने वाले प्रशांत पांडे सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर के छात्र थे। मृतक प्रशांत पांडे की चार विषयों में बैक आई थी।इसलिए प्रशांत ने घातक कदम उठाया और आत्महत्या कर ली। इसके बाद छात्रों ने कैंपस में हंगामा किया था। विरोध प्रदर्शन करने पर छात्र नेताओं को नामजद करते हुए 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी प्रकरण से नाराज होकर छात्र जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।छात्रों ने जनसुनवाई कर रहे एडीएम सिटी बृजेश कुमार को ज्ञापन दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts