एडस पीडित ने बीमारी छुपाकर की शादी
पत्नी भी एचआईवी की चपेट में आयी
मेरठ। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र में एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां पर एडस पीडित युवक ने बीमारी छुपाकर शादी की। इसके बाद उसकी पत्नी को एडस हो गया। इसके बाद युवक पत्नी को उसके मायके छोड़ आया।परिवार वालों ने आरोपी पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मामला थाना पल्लवपुरम क्षेत्र का है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 2021 में जानी थाना क्षेत्र के युवक से की थी। पिता ने बेटी की शादी में 15 लाख रुपए तक खर्च किए। ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे वो कार की मांग कर रहे थे। युवती के पति को एड्स की बीमारी थी। जिसे छिपाकर उसने शादी की थी। कुछ महीने बाद युवती को भी पति से एडस हो गया। जिससे उसकी तबियत खराब रहने लगी तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करके मायके में छोड़ दिया। जब परिजनों ने बेटी का इलाज कराना शुरू किया और उसके खून की जांच कराई तो पता चला कि बेटी को एड्स है। उसके बाद पूरा मामला खुलता चला गया।
No comments:
Post a Comment