मेडिकल कॉलेज में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
मेरठ। मेडिकल कालेज में कृष्णा जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एमबीबीएस के छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भजन, गायन, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुति दी
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता ने की तथा मुख्य अतिथि सुषमा गुप्ता रही। कार्यक्रम का संयोजन सोसियोक्लचरल सोसाइटी की अध्यक्ष डा स्वेता शर्मा ने किया, डा प्रीती सिंह, डा कृतेष मिश्रा, डा अंतिमा गुप्ता, डा पी पी मिश्रा, डा अंशु टंडन, डा अंशु सिंह, डा अलका श्रीवास्तव, डा विवेक ऋषि, डा रचाना सेमवाल, डा विदित दीक्षित आदि का विषेश सहयोग रहा।कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत संकाय सदस्यों के बच्चों ने नृत्य, गायन एवं भजन प्रस्तुत किया। संकाय सदस्यों के बच्चों के मध्य ड्रेस प्रतियोगिता की गई। एमबीबीएस के छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे भजन, गायन, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुति दी। संकाय सदस्यों ने भी मनमोहक भजन की प्रस्तुति दी।
प्रधानाचार्य डॉक्टर आरसी गुप्ता ने कहा कि श्री कृष्ण के गीता में दिए हुए ज्ञान कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन से प्रेरणा लेते हुए, इसको आत्मसात् करते हुए अपनी स्नातक, स्नातकोत्तर, परास्नातक आदि की शिक्षा निरंतर ग्रहण करते रहना चाहिए, यदि परिक्षा में आपके अनुमानित अंक प्राप्त नहीं हो रहे तो उससे बिल्कुल भी घबराइए नहीं, आप अपना कर्म करते रहिए लगातार कठिन परिश्रम करते हुए अपने चिकत्सकीय कौशल का विकास कीजिए निः संदेह आप भविष्य में एक अच्छे एवम प्रतिष्ठित चिकित्सक होंगे तथा समाज एवम आम जन मानस को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय स्वास्थ्य लाभ प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर डॉ धीरज राज बालियान, सभी विभागों के विभाग अध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, सीनियर एवं जूनियर रेजीडेंट चिकित्सक, एमबीबीएस के छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment