चोरी के शक में किशोरी की पिटाई करने वाली दरोगा लाइन हाजिर
मेरठ। चोरी के शक में महिला दरोगा द्वारा किशोरी की पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने महिला दरोगा पदमावती सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।
बता दें कि किठौर थाना क्षेत्र के इस मामले में पीड़ित किशोरी के परिवार वालों ने मामले की शिकायत सीओ किठौर से की है और महिला दरोगा पर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री को कस्बे की ही रहने वाली एक महिला ट्यूशन पढ़ाती है। ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर ने किशोरी पर चोरी का आरोप लगाकर मामले की शिकायत किठौर पुलिस से की।
परिजनों ने कहा कि महिला दरोगा ने किशोरी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया और उसकी पिटाई कर दी। बेटी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद परिवार सीओ किठौर के पास पहुंचा और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दरोगा की पिटाई से उसके हाथ में निशान पड़ गया है।
किठौर थाना प्रभारी रूपाली सिंह ने बताया कि किशोरी को थाने बुलाया गया था। पूछताछ के दौरान उसने थाने में तैनात एक महिला दरोगा पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप सही मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment