सीएचसी भंगेल पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित                  

नोएडा23 सितम्बर 2023। राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भंगेल पर शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.पवन कुमार और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. यतेन्द्र सिंह के नेतृत्व में शिविर में आये जनमानस को विभिन्न मानसिक रोगों के बारे में जानकारी दी गयी।

शिविर में करीब 558 मरीजों को जांचउपचार व दवा उपलब्ध करायी गयीं। इस अवसर पर लोगों को अवसादमीनियाबाइपोलर अफेक्टिव डिसऑर्डरमिर्गी के दौरेस्क्रीजोफ्रेनियाअल्जाइमरऑब्सेसिव कम्पलशन डिसऑर्डरमंदबुद्धिऑटिज्म के लक्षणों और मानसिक बीमारियों से बचाव एवं उसके उपचार के बारे में जानकारी दी गयी। शिविर में बताया गया कि मानसिक रोगियों के सेक्टर 39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के कमरा नंबर चार में ओपीडी संचालित की जाती है। वहां कोई भी मानसिक रोगी चिकित्सक से परामर्श ले सकता है।

शिविर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम साइकेट्रिक सोशल वर्कर रजनी सूरीकम्युनिटी नर्स शिवानी ने प्रतिभाग किया। सीएचसी भंगेल के स्टाफ का शिविर आयोजन में विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts