राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

 हापुड़। धौलाना में राणा शिक्षा शिविर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।मौके पर छात्र छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया।सर्वप्रथम छात्रों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य एमएच सिद्दीकी को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।जिसके बाद प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के अवसर पर केक काटकर कार्यक्रम की शुरूआत की।मौके पर मुकेश कुमार ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चल रहा है और आज भी यह कायम है।उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया।शिक्षक संजय प्रताप सिंह ने कहा छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित,भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे।इस दौरान प्रधानाचार्य एमएच सिद्दीकी ने छात्रों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए शपथ दिलाई और गुरुओं के सम्मान के विषय में चर्चा करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts