भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर एवं स्वच्छता अभियान का होगा आयोजन

मेरठ। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा  क्षेत्रीय कार्यालय बागपत रोड पर प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा पखवाड़ा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र भाटी और भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहन गुर्जर कॉलोनी ने युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को आगामी विशेष कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। मोहन गुर्जर किन्होने ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा कार्यकारिणी द्वारा जगह-जगह पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए सभी युवा कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने बताया कि मोदी जी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर युवाओं में राष्ट्र सेवा के लिए एक अलख जगी है। युवा स्वरोजगार एवं आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। 

भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री गौरव राणा ने बताया कि जिले के प्रत्येक मंदिरों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर सफाई अभियान का आयोजन किया जयेगा। युवाओं को साथ लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली भी निकाली जाएगी। 

बैठक की अध्यक्षता मोहन गुर्जर किनौनी ने की। संचालन महामंत्री युवा मोर्चा गौरव राणा ने किया। इस दौरान युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts