बड़े उत्साह से मनाया गया बार्बी डे
मेरठ।  जागृति विहार के एल  इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को के के जी विंग में मैं बार्बी  डे बहुत उत्साह के साथ मनाया गया बच्चों ने स्कूल में अपने सबप्रिय व अत्यंत लोकप्रिय बार्बी डे को मनाते हुए अपनी मदर्स के सात रैप वॉक का  आनंद लिया इस अवसर पर स्कूल द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज व गेंस का आयोजन किया गया बच्चों ने अपने मित्रों व माताओं के साथ एक्टिविटीज व गेम में भाग लेते हुए अपने सपनों की दुनिया में उड़ान भरी इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल  भविष्य की कामना की। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts