बीफार्मा की फीस 55 हजार से घटकर 48 हुई
मेरठ । बीफार्मा करने वाले छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। चौधरी विवि में आंरभ हुए कोर्स बीफार्मा की फीस को 55 हजार से घटाकर 48 हजार रूपये कर दिया गया है। मंगलवार को विवि में कुलपति की अध्यक्षता में यह फैसला लिया है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्णय लिया गया। सत्र 2023-24 के लिए शासनादेश के अनुसार परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया गया। सत्र 2023-24 के लिए डिस्टेंस लर्निंग कोर्स की फीस का निर्धारण किया गया। सत्र 2023-24 से संचालित बी फार्मा कोर्स की फीस 55 हजार से घटकर 48 हजार करने का निर्णय लिया गया। बीए इंग्लिश कोर्स के बजट का निर्धारण किया गया।इस अवसर पर वित्त अधिकारी रमेश चंद्र कुलसचिव धीरेंद्र कुमार अपर निदेशक कोषागार एके सिंह उच्च शिक्षा अधिकारी ज्ञान प्रकाश वित्त समिति के सदस्य नरेंद्र बिश्नोई आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment