रजनीकांत भारत के सबसे महंगे एक्टर, ‘जेलर’ के लिए वसूली 210 करोड़ रुपए फीस

मुंबई। रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 325.8 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तकरीबन 578.8 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। खबर आ रही है कि सुपरस्टार रजनीकांत सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ही नहीं, बल्कि देश के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं। कहा जा रहा है कि हाल ही में ‘जेलर’ के प्रोड्यूसर कलानिधि मारन ने रजनीकांत से मुलाकात की।
उन्होंने मुलाकात के दौरान रजनीकांत को फिल्म का प्रॉफिट शेयरिंग चेक सौंपा। अभिनेता को सौंपा गया प्रॉफिट चेक तकरीबन 100 करोड़ रुपए का है। बता दें, रजनीकांत ने ‘जेलर’ के लिए 110 करोड़ रुपए की फीस चार्ज की थी। वहीं अब उन्हें 100 करोड़ रुपए का प्रॉफिट चेक मिला। यानी उन्हें ‘जेलर’ 210 करोड़ रुपए की फीस मिल चुकी है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts