प्रधानाचार्य के पुत्रों की दबंगई स्कूल में सहायक लिपिक को पीटा जाति सूचक शब्द कहे

 बुलंदशहर।   बुलंदश्हर कस्बे के पहासू का प्रतिष्ठित मुकर्रम इंटर कालेज इस वक्त बच्चो की पढ़ाई के लिए कम व लडाईयों के लिए ज्यादा जाना जा रहा है। जिससे स्कूल में पढ़ रहे छात्र व छात्राओं को अपनी पढ़ाई के लिए काफी चिंतित दिखाई दे रहे है ।स्कूल के प्रधानाचार्य के पुत्रों ने दंबगई दिखाते हुए सहायक लिपिक की पिटाई  करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। सहायक लिपिक ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर जानमाल की सुरक्षा की मांग की है। 

प्राप्त विवरणनुसार स्कूल के सहायक लिपिक संजय सिंह ने  पहासू थाने में स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शर्मा व उनके पुत्र हिमांशु गौड़ व निखिल गौड़ तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मारपीट, गाली गलोंच व जाति सूचक शब्दो के साथ ही जान से मारने की धमकी की तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह 11:30 बजे स्कूल कैम्पस में स्कूल के प्रधानाचार्य के पुत्रों ने आते ही मुझ पर हमला कर दिया साथ ही विगत दो दिन पहले उनके पिता प्रमोद शर्मा ने मुझसे गाली  गलोंच व जाति सूचक शब्द कहे व देख लेने की धमकी दी थी उसी परिपेक्ष में उसके पुत्रों ने मुझ पर स्कूल कैम्पस में हमला कर दिया जिसकी लिखित तहरीर थाना पहासू में देकर थाना प्रभारी से उक्त दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित ने अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts