अगस्त के पहले दिन सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर
नई दिल्ली (एजेंसी)। अगस्त के पहले दिन जनता को महंगाई से राहत मिली है। पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 93 रुपए से लेकर 100 रुपए तक की कटौती की है।
1 अगस्त को राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100 रुपए घटकर 1680 रुपए हो गई है। इससे पहले 4 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1802.50 रुपए, मुंबई में 1640.50 रुपए जबकि चेन्नई में 1852.50 रुपए है।
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 1103 रुपए में बिक रहा है। बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। उस समय घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी।
No comments:
Post a Comment