दस दिन पूर्व चोरी का पुलिस ने किया खुलासा 

 हापुड । सिभावंली में दस दिन पूर्व लोहा व्यापारी के यहां पर जाल काट  कर नकदी व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी के मामले में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की गयी आठ लाख की नकदी व सीसीटीवी कैमरें की डीवीआर को बरामद कर लिया है। 

 सीओ गढमुक्तेश्वर आशुतोष शिवम ने बताया कि गत 2 अगस्त् को लोहे के कारोबारी की दुकान में जाल काट कर चोरी ने गल्ले से आठ लाख की नकदी व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को चोरी कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने रविवार को बक्सर के गोल चक्कर के पास सादिक निवासी सिभांवली व अमन निवासी मुरादनगर को गिरफ्तार किया है। पकडे गये अभियुक्तों के पास से नकदी व सीसी टीवी कैमरे की डीवीआर को बरामद लिया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts