मुंबई। शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन नई अपडेट्स आ रही हैं। जवान का ट्रेलर और सॉन्ग पहले ही रिलीज कर दिए गए हैं, जो लोगों के बीच काफी चर्चा में रहे।
ट्रेलर के सामने आने के बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसे में अब जवान से शाहरुख खान का नया लुक सामने आया है, जो फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज पैदा कर रहा है। इसके साथ ही लुक को लेकर एक नया सस्पेंस भी रखा गया है। शाह रुख खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल और ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म जवान का नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में वह गंजे अवतार में दिख रहे हैं।
उन्होंने हाथ में गन पकड़ी हुई है और काला चश्मा लगाए टशन में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह डेनिम ड्रेस में दिख रहे हैं। शाहरुख खान ने अपने लुक के साथ ही फिल्म को लेकर उलटी गिनती शुरू कर दी है। इस पोस्टर के साथ उन्होंने फैंस से सात सितंबर, 2023 को फिल्म की ग्रैंड रिलीज का वादा करता है। उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, मैं अच्छा हूं या बुरा हूं… बस 30 दिनों में पता चल जाएगा।
No comments:
Post a Comment