मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कविता गायन  का आयोजन

 मेरठ। इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कालेज एल ब्लॉक शास्त्री नगर मेरठ में आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कविता गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर मृदुला शर्मा ने किया।

मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता श्रीमती अनुपम निधि एवं कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता वन्दना सिंह एवं डॉक्टर अंबिका देवी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की  कक्षा 12 की छात्रा कु सुमैय्या ने जयशंकर प्रसाद की कविता अरुणमय मधुमेह देश हमारा, कक्षा 10 की छात्रा हर्षिता ने अपनी स्वरचित कविता ए मेरे वतन तू सुन ले तेरा साथ कभी ना छोड़ेंगे, कक्षा 6 की छात्रा सोहनी ने जब भारत आजाद हुआ था आजादी का लाल हुआ था एवं कक्षा 11 की छात्रा जोहा ने देशभक्ति शायरी सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर मृदुला शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा"चलो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें, शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें, जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे,देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें।" इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकायें अनुपम निधि, अर्चना भास्कर,वन्दना सिंह, नीता रानी, प्रमिला, अम्बिका देवी, नफीसा खालिद, सुषमा बिंद, ज्योति, कनक शर्मा, सुमन शर्मा, रानी शर्मा, अंजू दीक्षित, प्रिया गौड़, दीपमाला, प्रियंका, प्रेरणा , ज्योति पुंडीर, मनु आदि उपस्थित रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts