16 अगस्त को  रक्तदान शिविर का आयोजन 

गुलफाम सैफी संवाददाता 

हापुड़ ।चेंबर ऑफ कॉमर्स चंडी रोड हापुड़ में देव नंदिनी ब्लड बैंक के साथ मिलकर सुबह 8:00 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा । 

 मीडिया काे जानकारी देते हुए  शाखा उपाध्यक्ष हिमांशु जैन ने  बताया  शाखा ने 2022  जून में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया था उसी प्रकार को आगे जारी रखते हुए इस वर्ष भी 16 अगस्त दिन बुधवार को हिमांशु जैन ने कहा कि रक्तदाता है जीवन दाता इससे बढ़कर केवल विधाता सचिव मुदित मोहन अग्रवाल ने बताया कि हमारी शाखा का प्रत्येक सदस्य इस रक्तदान शिविर को रक्तदान मेला बनाने में लगा है।

 कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल ने कहा कि हम अपनी पूर्ण मेहनत से रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं और हमें हापुड़ की जनता से भी बहुत आशा है कि वह इस कार्य में हमारा साथ देगी कमल ने कहा कि रक्त देने से हमें कोई नुकसान नहीं होता हमारा शरीर 24 घंटे में रक्त पूरा कर लेता है कार्यक्रम संयोजक हर्षित गर्ग ने बताया कि इस दिन सभी रक्तदान करने वाले रक्त वीर का सम्मान भी किया जाएगा हर्षित गर्ग ने सभी हापुड़ की जनता से अपील करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि कभी भी किसी को भी रक्त की परेशानी नहीं हो हमारी संस्था के प्रत्येक सदस्य संविधान मेले में कंधे से कंधा मिलाकर कार्यक्रम संयोजक अंकुर गोयल सचिन गुप्ता अंकुश जैन संजय बंसल का सहयोग कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts