ज्ञानवापी मस्जिद पर सीएम योगी के बयान को महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी ने बताया सही

  मेरठ। ज्ञानव्यापी मस्जिद को लेकर आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान को साहसिक और सत्य बयान बताया है। उन्होंने कहा कि अयोध्या ,काशी और मथुरा हिंदू आस्था के प्रतीक रहे हैं। इतिहास इसका गवाह है ।

देश में 30 हजार स्थानों पर आक्रमणकारियों ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाएं। हिंदू समाज के द्वारा काशी ,अयोध्या और मथुरा के बदले इन 30 हजार  स्थानों पर से कानूनी दावा वापस लेने का प्रस्ताव मुस्लिम समाज को दिया गया था ।लेकिन मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया ।वही यूसीसी कानून के विरोध पर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर ने कहा कि एक देश एक कानून होना चाहिए और जो देश के इस कानून का विरोध करेगा वह देशद्रोही कहलायेगा। 

वहीं देश में कावड़ियों और हिंदू धार्मिक यात्राओं पर हमले के मुद्दे पर भी उन्होंने बेबाकी से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि देश में पत्थरबाजी का जवाब अब गोली से देना होगा ।तभी अराजक मानसिकता वाले लोगों को सही जवाब मिल सकेगा।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts