टेबल साफ करने का कहा ग्राहकों दौडा -दौडा कर दुकानदार व कर्मचारियों ने पीटा 

हापुड़ ।  तहसील चौपले  मिठाई विक्रेता की दबंगई ग्राहको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा  मौके पर पहुंची पुलिस नें पीड़ित युवकों व दुकानदार के कर्मचारी को हिरास्त में लेकर थाने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 

नगर के तहसील चौपले पर स्थित बंसल बीकानेर मिठाई दुकान पर शुक्रवार की दोपहर के समय खरखौदा निवासी दों युवक नाश्ता करनें पहुंचें थें। जब पीड़ित दोनोंदुकान के अन्दर पहुचें तों दोनों युवकों नें टेबल साफ करनें के लियें वहां के एक कर्मचारी सें कहा तों कर्मचारी नें दोनों युवकों के साथ गाली गलौच कर दी। दोनों युवक कर्मचारी सें गाली ना देनें की बात कहतें हुए दुकान सें बाहर निकल गयें। दुकान पर तैनात अन्य कर्मचारियों नें दोनों युवकों का पीछा करतें हुए तहसील चौपलें पर पहुंच दोनों युवकों को पकड़ लिया तथा दुकान के कर्मचारियों नें दोनों   युंवकों को दौड़ा-दौडा कर पीटना शुरू कर दिया। दुकान के कर्मचारियों नें दोनों युवक की बेहरमी की पिटाई करतें हुए अपनी दुकान पर लें आयें। जिससें दोनों युवक गम्भीर रूप सें घायल हो गयें। धटना की सूचना मिलतें ही मौके पर पहुंची पुलिस नें पीड़ित दोनों युवकों व दुकान के मैनेजर को पुलिस हिरास्त में लेकर थानें ले आयी। पुलिस नें थानें लाकर दोनों पक्षों सें तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बंसल बीकानेर मिठाई वाला किसी ना किसी बात को लेकर विवादों में रहता है। अब सें कुछ दिनों पूर्व ही एक ग्राहक के घेवर में ही कॉकरोच निकला था। जिस बात को लेकर ग्राहक नें दुकान में ही जमकर हंगामा किया था। जिस पर खाद्य विभाग ने दुकान पर पहुंच कर घेवर का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी बंसल बीकानेर दुकान शहर में किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में रहती है। लेकिन इस दुकानदार के खिलाफ भी पुलिस प्रशासन तथा खाद्य विभाग भी कोई कार्यवाही करता हुआ नहीं दिखाई देता है जिससे इस दुकानदार के हौसले बुलंद हो रहें है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts