मदरसे के बच्चों को वितरित किए गये तिरंगे झंडे
मेरठ । समर गार्डन स्थित मदरसा दारे अर्कम मे मदरसे के बच्चों को तिरंगे झंडे वितरित किये। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य मे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी नासिर सैफी, क्रिकेट कोच अतहर अली, दवा व्यापार संघ महामंत्री रजनीश कौशल ने मदरसे के बच्चों को तिरंगे झंडे वितरण किये इस दौरान बच्चों ने देश भक्ति का तराना पढ़ा जिसमें "मेरा प्यारा वतन, मेरा प्यारा वतन, तेरी बाहों मे बहता है गंगों जमन, मेरा प्यारा वतन, मेरा प्यारा वतन" इस मौके पर मदरसा संचालक कारी इस्लामुद्दीन साहब, मुफ्ती मुदस्सिर कासमी, कारी सलीम कासमी साहब, कारी इंतेज़ार कासमी साहब आदि रहे।


No comments:
Post a Comment