बुनकर सेवा केन्द्र पर मनाया गया हथकरघा दिवस 

 150 से अधिक बुनकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाहव भाषण देखा 

 मेरठ।  सोमवार को बुनकर सेवा केंद्र, मेरठ कार्यालय के द्वारा 9वां हथकरघा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत बुनकरों के विकाश स्वालंबन एवं स्वरोजगार के  विषयों पर मौजूद अतिथियों के द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गए। जिसमें 150 बुनकरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मुख्य अतिथि  डॉ अनुराधा, पार्षद वार्ड न. 16, मेरठ नगर निगम तथा विशिस्ट अतिथि मनोज कान्त गर्ग, सहायक आयुक्त हथकरघा एवं वस्त्रौद्योग,  जरिफन, अनवार, रइस अहमद आदि के साथ लावड मेरठ से 70 बुनकर  युनुस , खेकडा बागपत से 20 बुनकर कफील अहमद बिजनोर से तथा  हनीफ मेरठ शहर से 30 बुनकरो के मोजूद रहे, इन सभी ने बुनकरों से जुड़ी समस्या एवं योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किये।  इस दौरान एक रैली भी निकाली गयी। जो बुनकर सेवा केन्द्र से रवाना होकर गढ रोड, विवि मार्ग  से होती हुई बुनकर सेवा केन्द्र पर समाप्त हुई। रैली में हथकरघा, चरखा आदि को परदर्शित किया गया। कार्यक्रम में आये मेहमानो ने  दिल्ली से बुनकर दिवस के मौके पर पीएम नरेन्द्र मोदी का भाषण को सुना । दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में मेरठ से लगभग सौ बुनकरों ने शिरकत की। 

बुनकर सेवा केंद्र कार्यालय, प्रमुख श्री लालता प्रसाद, उप निदेशक ने बुनकरों के विकास से  जुड़ी भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त हथकरघा कि विभिन्न योजनायों के बारे में जानकारी दी। जिसमें क्लस्टर विकास योजना, समर्थ स्कीम, हथकरघा संवर्धन सहायता, ऑनलाइन मार्केटिंग, मुद्रा ऋण मेलों में भाग लेने  हेतु  myhandloom.gov.in एक माह तथा चार माह के प्रशिक्षण प्रमुख हैं। कार्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक निर्वाह करने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts