जापान को 5-0 से हरा कर धमाकेदार भारत का फाइनल में प्रवेश
भारत पांच साल बाद एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में
चेन्नई ,एजेंसी। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने जापान को 5-0 से हरा दिया। दोनों टीमें चेन्नई के मेयर राधाकृष्णनन स्टेडियम में आमने-सामने हुईं। भारत ने इस जीत के साथ ही फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। अब वह खिताबी मुकाबले में मलयेशिया से 12 अगस्त को खेलेगा। मलयेशिया ने पहले सेमीफाइनल में गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 6-2 से हराया था।
भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 5-0 से परास्त कर दिया। इस जीत के साथ ही उसने टूर्नामेंट में अपने जीत के क्रम को जारी रखा है। भारत लीग राउंड में पांच में से चार मैच जीता था। उसने जापान के खिलाफ एकमात्र ड्रॉ खेला था। अब फाइनल में मलयेशिया से भिड़ंत होगी। इस टीम को टीम इंडिया ने ग्रुप राउंड में 5-0 से हराया था।
दो बार खिताब जीता है भारत
भारत 2018 से फाइनल में नहीं पहुंचा है। उसने 2011, 2016 और 2018 में खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी और ट्रॉफी पर कब्जा किया था। जापान 2021 में उपविजेता था।


No comments:
Post a Comment