27 अगस्त को होंगे सोमदत्त विहार समिति के चुनाव
मेरठ । गढ़ रोड निकट मेडिकल कॉलेज स्थित सोमदत्त विहार एक्सटेंशन वेलफेयर सोसाइटी फेस सेकंड की आम सभा का रविवार को आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान समिति को भंग कर नई समिति के चुनाव संपन्न कराए जाएं। बैठक में सोमदत्त विहार वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन त्यागी ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा कर नए सिरे से चुनाव कराने हेतु चर्चा की और इसकी घोषणा की। समिति की बैठक में चर्चा के दौरान निर्णय लिया गया कि महेंद्र सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं अमित शर्मा को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 27 अगस्त दिन रविवार को समिति के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। बैठक में आर एस त्यागी, जगमोहन शर्मा, स्वामी जी, किशोर वाधवा, विकास यादव, संजीव चौधरी, सत्येंद्र चौधरी, अनंजय सिंह, मोहित शर्मा एवं सोसायटी के मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment