विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि से उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
मेरठ, 12 जुलाई 2023। उपभोक्ताओं को गुणवत्तापरक सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद एवं नोएडा आदि क्षेत्रों में बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 33/11 केवी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिन पर लगभग 459.08 लाख की लागत आयी है।
क्षमतावृद्धि के तहत मेरठ क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सैनिक विहार कंकरखेड़ा, मेरठ की क्षमता 2x5 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 10+5 एम0वी0ए0 कर दी गई, इसी प्रकार 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नन्दग्रांम की 8 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 10 एम0वी0ए0 किया गया है, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र नूरपुर की क्षमता 5 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 10 एम0वी0ए0 की गयी है, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रघुनाथपुर की 5 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 10 एम0वी0ए0 क्षमतावृद्धि की गयी है, नोएडा क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सेक्टर-132 नोएडा की 1x10 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 2x10 एम0वी0ए0 किया गया है, वहीं 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र लोहारली 2x5 से बढ़ाकर 5़+10 एम0वी0ए0 की गयी है, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र कुड़ीखेड़ा की 2x5 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 5़+10 एम0वी0ए0 की गयी है, मुरादाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र बढ़ापुर की 2x5 से बढ़ाकर 5़+8 एम0वी0ए0 किया गया है तथा सहारनपुर क्षेत्र के अन्तर्गत 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र रायपुर द्वितीय, सहारनपुर की 1x5 एम0वी0ए0 से बढ़ाकर 1x10 एम0वी0ए0 की क्षमतावृद्धि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
प्रबन्ध निदेशक, चैत्रा वी. ने बताया कि उपरोक्त विद्युत उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि होने से जहां उक्त क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को ओवरलोडिंग, लो-वोल्टेज, विद्युत कटौती से निजात मिलेगी वहीं विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने में भी उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि सहायक सिद्ध होगी।
No comments:
Post a Comment