मेरठ महिला हॉकी टीम गोरखपुर को हराकर सेमीफाइनल में पंहुची

 मेरठ। लखनऊ में चल रहे उत्तर प्रदेश ओलिंपिक प्रतियोगिता में आज क्वार्टर फाइनल में मेरठ महिला हॉकी टीम ने गोरखपुर को पेनाल्टी शूट आउट में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मेरठ और गोरखपुर के बीच अंतिम क्षणों तक कड़े मुकाबले में दोनो टीमें 1-1से बराबर रही, तत्पश्चात पेनाल्टी शूट आउट हुए जिसमें मेरठ महिला हॉकी टीम ने गोरखपुर को 4-3 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मेरठ की ओर से आस्था द्विवेदी, मानसी यादव, गुनगुन और तनु सिह ने गोल किए ।गोल कीपर आकांशा अहलावत को प्लेयर आफ द मैच दिया गया।मेरठ महिला हॉकी टीम के जीतने पर प्राचार्य मनोज अग्रवाल, अमित शर्मा, मेरठ हॉकी संघ के अध्यक्ष विवेक कोहली, रजनीश कौशल, क्रीड़ा सचिव संजय दलाल, प्रभा ठाकुर, शिवा भारद्वाज, मनोज कुमार, विनीत त्यागी, शिवानी शर्मा, ज्योति, आदि ने शुभकामनाएं दीं हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts