कांवड़ को लेकर दिल्ली सरकार ने कसी कमर
शिवभक्तों की सुविधा को लगाएगी 200 कांवड़ शिविरनई दिल्ली (एजेंसी)।
सावन के पावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। इस मौके पर दिल्ली सरकार ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कांवड़ियों की सुविधा के लिए आम आदमी पार्टी दिल्ली भर में करीब 200 कांवड़ शिविर लगा रही है।
साथ ही पूर्वी दिल्ली, उत्तरी पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जिले में कांवड़ियों के एंट्री प्वांइट बनाए जा रहे हैं। इन तीनों जिलों में कांवड़ियों के लिए 85 शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे शिवभक्तों को किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं हो।
राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली भर में कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए कांवड़ कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही शिवभक्तों के लिए जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कांवड़ियों के लिए बनाए गए शिविर कैंप में वाटर प्रूफ टेंट, फर्नीचर, शौचालय, पानी, मेडिकल सहित अन्य जरुरी सुविधाएं मौजूद कराई गई हैं। मंत्री ने बताया कि इस बाबत सभी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए हर जरुरी कदम सुनिश्चित किए जाएं।
No comments:
Post a Comment