पहले मणिपुर को हिंदू मुस्लिम के नाम पर जलाया और अब क्रिश्चियन और हिंदुओं के नाम पर या दूसरों के नाम पर जलाया जा रहा-नसीमुददीन सिददीकी
मेरठ। कांग्रेस पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ पहुंचे । इस दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि मणिपुर में एक ऐसी घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार के संरक्षण में महिलाओं, पुरुषों के साथ हुई है । उन्होंने कहा कि लगातार दो महीने से मणिपुर जल रहा है लेकिन हालिया दौर में वायरल हुई घटनाओं में जिस तरीके की घटनाएं हुई है उसमें बेटियों को निशाना बनाया गया है । उन्होंने कहा कि बेटी मेरी भी हो सकती है और ऐसी घटनाओं के होने से उन्हें और उनके पार्टी को बहुत ज्यादा दुख है । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले मणिपुर को हिंदू मुस्लिम के नाम पर जलाया गया और अब क्रिश्चियन और हिंदुओं के नाम पर या दूसरों के नाम पर जलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पूरी मानवता शर्मसार हुई है और हिंदुस्तान का सर इन घटनाओं की वजह से भारतीय जनता पार्टी ने पूरी दुनिया के सामने झुकाने का प्रयास किया है और उसके बाद जब पार्लिमेंट की कार्रवाई शुरू हुई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ 36 सेकेंड अपनी बात कही और इस मुद्दे पर बहस करने के लिए भी तैयार नहीं हुए और राज्यसभा और लोकसभा से वो भाग जाते हैं । उन्होंने कहा कि वो खुद भी सरकार में रहे हैं और उन्होंने भी सरकार चलाई है और सरकार के कार्यकाल में घटनाएं भी होती हैं लेकिन ऐसी घटना ना तो उन्होंने देखी है और ना ही उसके बारे में सुना है ।
प्रशासन की वजह से हुई कांवड़ियों की मौत
इस दौरान बीते दिनों का कांवड़ यात्रा से लौट रहे 6 कांवड़ियों की मेरठ के देहात क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत होने की घटना पर उन्होंने कहा कि यह घटना शासन प्रशासन की कमी की वजह से हुई थी और उसी वजह से इन सभी कांवड़ियों की जान गई थी । उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार ढिंढोरा तो दुनिया भर में ढिंढोरा पीटती है लेकिन काम नही करती । उन्होंने कहा कि सिर्फ फूल बरसाने से काम नहीं चलता । उन्होंने कहा कि फूल बरसाना अच्छी बात है लेकिन सुरक्षा के इंतजाम करना भी सरकार का काम है । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सरकार कुछ नहीं कर रही है और सरकार की इस मुद्दे पर फिर क्या संवेदनशीलता है और इसके लिए भी वोट के लालच और राजनीति से हटकर के जो कुछ भी बन पड़ेगा वो हादसे का शिकार हुए लोगों के परिवारजनों किया जाएगा ।
संविधान की धज्जियां बड़ी खूबसूरती के साथ उड़ाई जा रही
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज संविधान की धज्जियां बड़ी खूबसूरती के साथ उड़ाई जा रही हैं । उन्होंने कहा कि जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखा था उस समय प्राइवेट हालात नहीं थे और ऐसे भी हालात नहीं थे कि सरकारी डिपार्टमेंट प्राइवेट के हाथ में दे दिया जाए । उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में लिखा था की सरकारी संस्थाओं में सरकारी विभागों में शेड्यूल कास्ट , शेड्यूल ट्राइब और ओबीसी के लोगों को आरक्षण दिया जाएगा जिसका आर्टिकल 339 और 340 में इसकी व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा कि पहले भारतीय जनता पार्टी ने संविधान को बदलने का प्रयास किया और जब नहीं बदल पाए तो फिर एक साजिश कर अडानी और अंबानी जैसे अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस देश को बेचना शुरू कर दिया । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार के द्वारा सिविल एविएशन , रेलवे , ट्रांसपोर्ट , इलेक्ट्रिसिटी समेत न जाने कितने ही डिपार्टमेंट बेच दिए गए हैं ।
मिलिट्री की खाली पडी जमीन को अडानी को बेचने की की तैयारी
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके पास मिलिट्री के कई कर्नल मिलने आए थे जिन्होंने कहा कि सरकार अब पूरे देश में मिलिट्री की जो भी जमीने पड़ी है जोकि लाखों एकड़ है उन सभी जमीनों को सरकार अडानी को बेचने जा रही है । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या यह संविधान की धज्जियां उड़ाने वाली बात नहीं है । उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन की व्यवस्था दी थी लेकिन सरकार रिजर्वेशन को तो खत्म नहीं कर पाई लेकिन उसकी जगह नौकरियों का निजीकरण किया जा रहा है और निजीकरण में रिजर्वेशन की कोई बाध्यता नहीं है । उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस शेड्यूल कास्ट ने इन्हें प्रधानमंत्री बनाया और दोबारा केंद्र में सरकार बनाई प्रदेश में भी सरकार बनाई ये सरकार उन्हीं का रिजर्वेशन खत्म कर रही है । उन्होंने कहा कि इस तरह संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है । इसी के विरोध में कांग्रेस पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश से संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन करने जा रही है ।
इस दौरान 2024 चुनाव को लेकर एनडीए बनाम इंडिया के मुद्दे पर उन्होंने एनडीए के द्वारा कही गई बात के इंडिया से गुलामी की बू आती है इस मुद्दे पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि क्या एनडीए वाले खुद हिंदुस्तानी नहीं हैं । इस बात को लेकर वो उनसे सवाल करते हैं और पूछते हैं कि क्या वो इंडियन है या नहीं और क्या वो हिंदुस्तान में रहते हैं या नहीं और क्या वो हिंदुस्तान की सरकार चला रहे हैं या नहीं और वो इंडिया के मुद्दे पर यह कहेंगे कि जो इंडिया बना है वो " चक दे इंडिया " ।
No comments:
Post a Comment