गाजियाबाद में बाढ का खतरा मंडराया 

यमुना नदी का जलस्तर बढने से अलीपुर , सुभानपुर बांध कटा 

 बाढ का खतरा मंडराया ,प्रशासन बांध को दुरूस्त करने में जुटी 

मेरठ । यमुना नदी में जल स्तर बढने कारण गुरूवार को अलीपुर,सुभानपुर बांध गाजियाबाद बॉर्डर कट गया। मंडलायुक्त सेल्वा कुमार पी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश जारी किए है। 

गुरूवार को अलीपुर ,सुभानपुर बांध गाजियाबाद बॉर्डर पर यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण बांध  कट गया। जिसकें कारण बाढ का खतरा मंडराने लगा है। मौके की नजाकत को देखते हुए मौके पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय समस्त प्रशासनिक दल बल के साथ मौजूद पहुंच गये।  दूसरी तरफ  गाजियाबाद जिलाधिकारी द्वारा भी निरंतर प्रयास किया जा रहा है आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ ने जिलाधिकारी गाजियाबाद, बागपत को निर्देशित किया है कि बांध को जल्द से जल्द दुरस्त कर लिया जाए। प्रशासन द्वारा बांध के कट को देर रात तक नियंत्रण कर लिया जाएगा जिस पर निरंतर कार्य चल रहा है। वही बांध के कटने के कारण लोगों  मे दहशत का माहौल बन गया है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts