सावन के पहले सोमवार शिव भक्तों ने शिव का किया अभिषेक

 औघडनाथ  मंदिर में ड्रेस कोड में नजर आए श्रद्धालु
मेरठ। सावन के पहले सोमवार को शहर व देहात के मंदिरों में शिव की पूजा की गयी। इस दौरान मंदिरों में सुबह चार बजे से मंदिरों के बाहर भीड गयी। औघडनाथ मंदिर समेत शहर के अन्य मंदिरों में इस दौरान कडे सुरक्षा के प्रबंध रहे। औघडनाथ मंदिर में सीसीटीवी के बीच शिव  पर जल चढ़ाया गया।
औघड़नाथ मंदिर में सुबह 4 बजे से शिव भक्तों की लंबी लाइनें लगी रही । पहले औघड़नाथ बाबा का श्रृंगार और आरती हुई। उसके बाद औघड़नाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। औघड़नाथ मंदिर के अलावा सदर स्थित विल्वेश्वर महादेव मंदिर और स्वयंभू शिव मंदिर में भी लोगों की भारी भीड़ लगी रही। सम्राट पैलेस स्थित राजराजेश्वरी मंदिर में भी लोग शिवलिंग पर जलार्पण के लिए पहुंचे।सावन के महीने में शिव मंदिरों में सुंदर सजावट की गई है। मंदिरों को विशेष रूप से दूधिया रोशनी से सजाया गया है। शाम 7 बजे के बाद मंदिरों की सजावट देखते ही बनती है। मंदिरों के प्रांगण को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया है।

 हर घंटे शिव भक्तों ने चढ़ाया शिवलिंग पर जल
मंदिर समिति के अनुसार सुबह 5 बजे से दर्शन और जल अर्पण शुरू हुआ है। हर घंटे 500 से अधिक भक्त बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए पहुंचे। बाबा का  बेहद मान्यता वाला है इसलिए दूर दराज के श्रद्धालु भी यहां जलाभिषेक करने आते हैं। पूरे मंदिर में 30 सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। वहीं मर्यादित वस्त्र में ही मंदिर में प्रवेश दिया  गया । मंदिर समिति ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts