सोनभद्र में दलित युवक को जमीन पर गिराकर दबंग ने मुंह में किया पेशाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोनभद्र। मध्य प्रदेश के सीधी पेशाब कांड के बाद अब यूपी के सोनभद्र जिले से भी शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक आदिवासी के मुंह में पेशाब करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति घर से निकलकर जमीन पर पड़े युवक के मुंह में पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो ओबरा विधानसभा के जुगैल थाना इलाके के घटिहटा गांव के टोला कुसपरवा का है। जहां पर ओबीसी समुदाय के जवाहर पटेल ने अपने साथी के साथ मिलकर गावं के रहने वाले दलित अदिवासी गुलाब कोल के मुंह पेशाब किया।

गुलाब कोल के मुंह में पेशाब करने का वीडियो किसी ने दूर से बना लिया था। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जवाहर पटेल और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और पीड़ित दोनों एकदूसरे के परिचित हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts