संगीता सक्सेना बनी आईडब्ल्यूसी मेरठ शास्त्री नगर की नई अध्यक्ष

मेरठ। बुधवार को आईडब्ल्यूसी शास्त्री नगर इनर व्हील क्लब  का अधिष्ठापन समारोह होटल हार्मोनी में संपन्न हुआ। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन चीफ गेस्ट अनीता सिंह ने नबनिर्वाचित  प्रेसिडेंट संगीता सक्सेना को कॉलर पहना कर उनके सफल कार्य काल हेतु शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर क्लब द्वारा प्रॉजेक्ट प्रस्तुत किए गये ।जिस के अंतर गत छात्र अबम छात्राओं को स्कूल बैग स्टेस्नरी वितरित किए गये। इस अवसर पर पीडीसी कुसुम यादव  एबम आई पी पी मीरामिश्रा द्वारा संगीता सक्सेना क्लब प्रेसिडेंट और उनकी एक्ज़ीक्यूटिवटीम को शुभकामनाए दी। नवगठित टीम में विनीता तिवारी, सुषमा सिंह, सोनिया शर्मा ,नीलिमा सिंह,  प्रीति शर्मा , शालिनी गोयल ,नीति पंकज, मनीषा ,अल्पना सम्मलित किया गया। शालिनी गोयल एवं नीलिमा सिंह ने डांस प्रस्तुति दी ।अधिष्ठापन समारोह में पूनम, नीरू,ममता,रेणु,गीता,आशा,कुमकुम,श्यामा,बीना,अनीता,जयसवाल,मीनाक्षी,इन्दु,मधु,मंजरी,रीटा,सोबती,उपस्थित रही।  एडीटर नीलिमा सिंह द्वारा क्लब बुलेटिन रिलीज़ किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts