कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ ।इस्माईल गर्ल्स नेशनल इण्टर कॉलेज, एल-ब्लॉक, शास्त्रीनगर, मेरठ में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं दी |
विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने कारगिल युद्ध में शहीद योगेंद्र यादव , मवाना रोड स्थित डिफेंस कालोनी ए-34 निवासी मेजर मनोज तलवार, बागपत के हवलदार यशवीर सिंह, गढ़मुक्तेश्वर के लुहारी गांव निवासी लांसनायक सत्यपाल सिंह, मूलरूप से ललियाना एवं वर्तमान में जैदी फार्म निवासी जुबैर अहमद के बारें में बताया | मंच का संचालन विद्यालय प्रवक्ता अनुपम निधि ने किया | विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा , शिक्षिकाओं एवं छात्राओं ने कारगिल युद्ध में हुए शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी| विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मृदुला शर्मा ने बताया कारगिल के युद्ध को ऑपरेशन विजय का नाम दिया गया था और इस ऑपरेशन विजय की सफलता के बाद से ही कारगिल विजय दिवस मनाया जाने लगा। 26 जुलाई का दिन ही वह दिन था जब 60 दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही जंग समाप्त हो गई और भारत को विजय हासिल हुई। यही कारण है कि भारत की विजय पताका को सदा जीवंत रखने के लिए आज भी 26 जुलाई का दिन कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर छात्राओं को कारगिल विजय दिवस पर प्रोजेक्टर के माध्यम से डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई | इस अवसर पर विद्यालय की समस्त शिक्षिकायें अनुपम निधि, अर्चना भास्कर , वन्दना सिंह, नीता रानी, प्रमिला, कंचन सिंह, नफीसा खालिद, सुषमा बिंद, संजू चौधरी, प्रियंका, शिवानी, एकता, ज्योति पुण्डीर आदि उपस्थित रहीं |


No comments:
Post a Comment