बिजली का करंट लगने से युवक की मौत 

 स्विच में प्लग लगाते समय हुआ हादसा 

 परिजनों ने निगम व विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 

 मेरठ। मेरठ में हाे रही बरसात ने निगम व विद्युत विभाग की पोल खोलकर रख दी है।जिसके कारण पशु व लोग तारों की चपेट में आने से मारे जा रहा है। बीती रात को थाना ब्रहमपुरी क्षेत्र के माधवपुर के सैक्टर तीन में एक युवक की उस समय मौत हो गयी। जब  मंदिर के पूजा घर में रोशनी करने के लिए प्लग में तार लगा रहा था। कंरट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। वहीं युवक की मौत पर परिवार में हा-हाकार मच गया। 

विजय कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र बनारसीदास परचून की  दुकान खोल रखी थी। शाम के समय वह  मंदिर मे लाइट जलाने के लिए स्विच में प्लग लगा रहा था। तभी अचानक से करंट लगने से विजय की मौके पर मौत हाे गयी। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी तो वहां कोहराम मच गया। आसपास के लाेग एकत्र हो गये। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। क्षेत्रीय पार्षद मौके पर पहुंचे। उन्होंने नगर निगम और विद्युत विभाग के खिलाफ जहर उगला क्षेत्रवासियों ने कहा की ऐसी घटनाएं आए दिन सामने आती रहती हैं लेकिन हमारी सरकार विद्युत विभाग की इस कदर लापरवाही पर कोई भी अंकुश नहीं लगा रही जवान जवान मौतें हो रही हैं यह गुस्सा लोगों ने फूट-फूटकर जताया।  वार्ड 48 के भाजपा के पार्षद उन्होंने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया और कहा की इस पर विजय कुमार उर्फ बिट्टू के परिवार के साथ जो घटना हुई है वह बहुत निंदनीय है इस पर जल्द से जल्द कोई एक्शन लिया जाएगा और विद्युत विभाग को सख्त से सख्त आदेश किए जाएंगे की इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी क्षेत्रवासियों को समझाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए भेजा । 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts