बदमाशों ने पुलिस को दी खुली चुनौती 

कोर्ट की तारीख से लौट रहे युवक पर फेंका तेजाब 

 मेरठ।  बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है। थाना परतापुर क्षेत्र में गाजियाबाद में कोर्ट की तारीख से बाइक से लौट एक युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने तेजाब फेंक दिया। जिससे युवक झुलस गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पडताल करने में जुटी है। 

 चन्द्रसारा निवासी प्रशांत त्यागी गुरूवार को गाजियाबाद में कोर्ट की तारीख के सिलसिले में गया हुआ था। शाम के समय वह बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक से परतारपुर पहुचा। तभी किसी ने पीछे से उस पर तेजाब फेंक दिया। जो उसके शरीर पर गिर गया। जब प्रशांत के शरीर में चिरमिराहट होने लगी तो उसने बाइक को रोका । घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गये।  पूरी स्थिति से वाकिफ हो गया। उसने थाना परतापुर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को प्रशांत ने बताया कि उनकी रजिंश चली हुई है। उसने बताया सोनू, रामकुमार, राजकुमार, मनोज व माेनू है। फिलहाल पुलिस जांचपडताल करने में जुटी है। पुलिस का कहना है इस मामले में जांच की जा रही है। अगर बात सही निकली तो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts